महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर की ट्राली पलट जाने से ट्राली में सवार लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें दो लोगों की मौत और एक गंभीर व्यक्ति झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने अवगत कराया की खरेला थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई पुलिस आनन फानन में मौका ए स्थल पर पहुंची और लगभग 30 घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की मौत और एक गंभीर घायल श्रद्धालु को झांसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु हमीरपुर जनपद से महोबा जनपद के चरखारी काकौन क्षेत्र में मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे थे कि तभी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और यह सड़क हादसा सामने आ गया।सभी घायलों का महोबा जिला अस्पताल में बेहतर स्थिति में उपचार जारी है।