थाना कोतवाली नगर महोबा की पुलिस टीम ने चोरी के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा/खोखा कारतूस सहित चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सम्पत्ति बरामद।*
पुलिस मुठभेड में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद महोबा के विभिन्न थानों में अवैध शस्त्र, चोरी, अवैध गांजा सहित गैगेंस्टर एक्ट के विभिन्न अभियोग हैं दर्ज-
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद महोबा में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में
आज दिनांक 02.07.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत चोरी हुई मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पंजीकृत मु.अ.सं. 329/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थे कि
जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी सुजीत पटेरिया जो चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे चुका है वह एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ पठा की तरफ से महोबा की तरफ आ रहा है यदि शीघ्रता की जाये तो चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़ा जा सकता है। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर महोबा की पुलिस टीम ने पठा रोड पर पहुंचे व अपने-अपने वाहनों की लाइट बंद कर अभियुक्त के आने की प्रतीक्षा करने लगे, कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पठा की ओर से महोबा की ओर आती हुई दिखाई दी, जिसके नजदीक आने पर उससे पूछताछ हेतु उसको रोकने का प्रयास किया गया कि तभी मोटरसाइकिल सवार एकाएक चिल्लाकर बोला कि मेरे चक्कर में मत पड़ो नहीं तो मारे जाओगे, इतना कहते ही जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया और गाड़ी मोडकर भागना चाहा, पुनः फायरिंग के लिये तमंचे में कारतूस भरने लगा।
इसी दौरान पुलिस टीम ने सिखलाए गये तौर तरीकों का प्रयोग करते हुए अपनी आत्मरक्षार्थ अभियुक्त पर फायरिंग की गयी तो एक गोली उसके पैर में लगी जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा, पास जाकर उसकी जामातलाशी लेते हुए उसका नाम पता पूछा गया इस दौरान उसने अपना नाम सुजीत पटेरिया पुत्र रामपाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बजरंग चौक थाना कोतवाली नगर महोबा बताया जामातलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व तमंचे की चेंबर में फसा हुआ 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके पास से जो मोटरसाइकिल मिली है वह चोरी की है जिसे उसने 29 जून 2024 को कचेहरी महोबा से चुराया था (मु.अ.सं. 329/24 धारा 379 भादवि) । साथ ही उसके पास से जो नगद 25 हजार रुपये मिले हैं वह भी चोरी के हैं जो उसने डीएम बंगले पीछे बने मकान से 8/9 मई 2024 की रात्रि में ताला तोड़ कर चुराये हैं (मु.अ.सं. 253/24 धारा 380 भादवि), इसके अतिरिक्त उसके पास से बरामद पायल, बिछिया, हाय व 05 हजार रुपये नगद वह भी चोरी के हैं जिसे उसने 2/3 मई 2024 की रात्रि रमजान की बगिया के पास बने घर से चुराये हैं (मु.अ.सं. 251/24 धारा 457/380 भादवि) । इस चोरी में उसके साथ 02 अन्य साथी क्रमशः 1.वारिस उर्फ लुच्ची पुत्र शरीफ मंसूरी उर्फ पप्पू निवासी मिल्कीपुरा 2.उपदेश उर्फ भोंदा पुत्र हरप्रसाद निवासी पुराना बस स्टैण्ड महोबा भी सम्मिलित थे ।
इस प्रकार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में क्रमशः मु.अ.सं. 330/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम तथा मु.अ.सं. 331/24 धारा 109 बी.एन.एस. (पुलिस मुठभेड़) पंजीकृत किया गया व बरामदगी माल से सम्बन्धित मु.अ.सं. 251/24 धारा 457/380 भादवि, मु.अ.सं. 253/24 धारा 380 भादवि व मु.अ.सं. 329/24 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा – 01 अदद खोखा कारतूस नाजायज 315 बोर
01 अदद मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स UP93BE6297 (सम्बन्धित मु.अ.सं. 329/24 धारा 379/411 भादवि)
पायल, बिछिया, हाय एवं 05 हजार रुपये नगद ( सम्बन्धित मु.अ.सं. 251/24 धारा 457/380/411 भादवि)
25 हजार रुपये नगद (सम्बन्धित मु.अ.सं. 253/24 धारा 380/411 भादवि)
02 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- निरीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, SHO थाना कोतवाली नगर महोबा
- निरीक्षक श्री बलवान सिंह, अपराध निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा
- उ0नि0 श्री सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी भटीपुरा
- कां0 प्रवीण कुमार 5.कां0 मुकेश कुमार 6.कां0 आशीष पाल 7.हे0कां0 चालक ज्ञानेन्द्र शर्मा
आपराधिक इतिहास
सुजीत पटेरिया पुत्र रामपाल पटेरिया निवासी मु0 बजरंग चौक थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
क्र.सं. मु.अ.सं. धारा थाना जनपद - 227/2022 3/25 आर्म्स एक्ट अजनर महोबा
- 226/2022 380/457/411 भादवि अजनर महोबा
- 199/2022 380/457/411 भादवि श्रीनगर महोबा
- 207/2022 380/457/411 भादवि श्रीनगर महोबा
- 346/2022 380/457/411 भादवि कबरई महोबा
- 193/2020 3/25 आर्म्स एक्ट कबरई महोबा
- 192/2020 411 भादवि कबरई महोबा
- 141/2020 379/411 भादवि कबरई महोबा
- 503/2022 380/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 450/2020 379/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 617/2020 379/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 430/2021 411/413/419/420/467/468/471 भादवि व 41 सीआरपीसी कोतवाली नगर महोबा
- 536/2022 380/457/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 508/2022 380/457/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 33/2021 3(1) गैगस्टर एक्ट कोतवाली नगर महोबा
- 584/2020 380/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 458/2022 380/457/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 610/2020 380/457/411 भादवि कोतवाली नगर महोबा
- 49/23 3(1) गैगस्टर एक्ट अजनर महोबा
- 571/23 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली नगर महोबा