कासगंज
आज से पूरे देश में नया अपराधिक कानून लागू हुआ अब सीआरपीसी,की जगह बीएनएनएस लागू होगा,
नए अपराधिक कानून के लिए जनपद के सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने व्यापारियों,सामाजिक, अधिवक्ताओं, जनता के साथ बैठकर नए कानून को लेकर जागरूक किया,
जनपद में सभी थानों पर बैठक कर सामाजिक और जनता को जागरूक किया गया,
भारतीय न्याय संहिता की 357 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम की 170 धाराओं के बारे जानकारी दी गई,
सदर कोतवाली कासगंज में पुलिस अधीक्षक ने किया जागरूक,