सिर्फ़ 9 लोगों की कमेटी के लोग अपने पैसों को खर्च कर हाथ पीले कर, करते हैं विदा
जालौन जिले के एक छोटे से ग्राम ताहरपुरा में चंद लोगों के द्वारा एक अच्छी पहल शुरू की गई है जिसमें लोगों ने एक कमेटी का गठन कर सराहनीय कार्य शुरू किया है जिससे अब लोगों को सबक लेना चाहिए।
काश अगर ऐसे ही हर समाज में हर धर्म के और लोग भी जागरूक हो जाए तो गरीब परिवारों की बेटियां बिना शादी के नहीं रहेंगीं क्योंकि यह कमेटी दो गरीब बेटियों की हर वर्ष शादी निशुल्क करती है। यह कमेटी ना तो लड़की वाले से कुछ लेती है ना ही लड़के वाले से कुछ लेती है और ना ही अन्य लोगों से चंदा करती है।
जो भी होता है यह कमेटी अपने ही पैसों से दान दहेज का सामान एवं सोने चांदी का सामान भी अपने तरफ से ही बेटियों को उपहार के रूप में प्रदान करती है। इस कमेटी में अध्यक्ष कुलदीप भदारी , उपाध्यक्ष प्रमोद सदूपुरा, मैनेजर सुरेश चंद वर्मा ,कोषाध्यक्ष पूरन सिंह, संरक्षक पंचम लाल, लेखाकार प्रदीप कुमार, व्यवस्थापक राजकिशोर, अनिल कुमार एवं बॉबी वर्मा है यह 9 लोगों की कमेटी है।
यही नौ लोग मिलकर के दो शादियों का खर्चा उठाते हैं और एक सराहनीय कार्य करते हैं इनका मानना है कि हम लोग साल में दो बेटियों की शादी करा कर चारों धाम की यात्रा घर बैठे ही कर लेते हैं। इस कमेटी की एक खास बात और है कि इसमें जाति का कोई बंधन नहीं है किसी भी समाज के गरीब लड़की की शादी करते हैं।