बहराइच में सोमवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ किया गया।
जिला अधिकारी मोनिका रानी व भाजपा एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह वहां घर-घर जाकर दस्तक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
साथ ही साफ सफाई को लेकर व्यवहार परिवर्तन पर भी जोड़ दिया जाएगा इस बदलते मौसम में दस्त और उल्टी जैसी शिकायतें बढ़ाने का खतरा रहता है जिसके मध्य नजर रखते हुए घर-घर लोगों को जिंक व ORS का भी वितरण किया जाएगा।