ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम पंचायत भक्तानपुर आबिदपुर मे सुकरासा से पथरी जगल तक बरसात के समय पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों पर कब्जा करने से बरसात का पानी कलोनियो में बने घरों में भर जाता है।
पटरेश्वर महादेव मंदिर के महंत पूर्णागिरि ने बताया कि सुकरासे से पथरी के जगलो तक लगभग ढ़ाई किलोमीटर के आस पास है।
नालों की सफाई नहीं होने से बरसात के समय आस पास के क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के घरों में पानी भरने की समस्या पैदा हो जाती है।जिससे लोगों को भारी नुकसान हो जाता है। महंत ने बताया कि किसानो द्वारा नाले की भूमि को कब्जे में लेकर अपने खेतों में मिलाकर नाले को नली का रुप दे दिया गया है।
संबंधित विभाग को इस बारे में फोन के माध्यम से अवगत भी कर गया है जिनका कहना है कि जल्द ही नल की सफाई कर नल की भूमि पर कब्ज़ा कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।