जनपद गाजीपुर
दिनांक-30.06.2024
स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 02 शातिर चोरो को चोरी की एक अदद लैपटाप मय चार्जर, एक अदद LED टी.वी, एक अदद जंजीर पीली धातु की, एक अदद मोबइल व 5 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुशल के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.06.2024 को कांशीराम आवास के पास से मुखबिरी सूचना पर अभियुक्तगण 1.अरविन्द कुमार बिन्द उर्फ निरहुआ हिन्दुस्तानी पुत्र स्व0 गुड्डू बिन्द निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष 2.सुधीर विन्द पुत्र स्व0 जोगी विन्द निवासी ग्राम सकरा (छेदी विन्द का पुरा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से चोरी एक अदद LED T.V. AZIANO कम्पनी का 32 इंच, एक अदद लैपटाप H.P कम्पनी, लैपटाप का चार्जर, एक अदद जंजीर पीली धातु की, 5000 रूपये नगद, एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी का बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पूर्व मे मु0अ0सं0- 279/024 धारा 457,380 भादवि, मु0अ0सं0- 273/024 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 199/024 धारा 380,511 भादवि पंजीकृत किया गया है, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहासः-
- अरविन्द कुमार बिन्द उर्फ निरहुआ हिन्दुस्तानी पुत्र स्व0 गुड्डू बिन्द निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष
2 .सुधीर विन्द पुत्र स्व0 जोगी विन्द निवासी ग्राम सकरा( छेदी विन्द का पुरा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
मु0अ0सं0- 276/23 धारा 147,323,325,427 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
मु0अ0सं0- 384/23 धारा 380,411,457 भादवि भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
मु0अ0सं0- 505/20 धारा 147,323,325,427,452,504,506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
बरामदगी का विवरण – - एक अदद लैपटाप H.P कम्पनी का
- एक अदद चार्जर लैपटाप
- एक अदद जंजीर पीली धातु की
- 5000 रूपये नगद
- एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी का
- LED T.V. AZIANO कम्पनी का 32 इंच
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम जनपद गाजीपुर ।
2.प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर ।