थाना साईबर क्राईम पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा स्टार इंडिया चैनल की स्ट्रीम चुराकर ऑनलाईन गेमिंग सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लैपटॉप, 07 स्मार्ट मोबाईल फोन, 14 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 7950/- रुपये तथा 01 स्कूटी बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में साईबर अपराधियों व ऑनलाईन सट्टेबाजी कराने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री देववृत वाजपेई तथा प्रभारी निरीक्षक थाना साईबर क्राइम श्री सुल्तान सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.06.2024 को थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा स्टार इंडिया चैनल की स्ट्रीम चुराकर ऑनलाईन गेमिंग सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन पीन्ना ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लैपटॉप, 07 स्मार्ट मोबाईल फोन, 14 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 7950/- रुपये तथा एक स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.06.2024 को स्टार इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा थाना साईबर क्राईम मुजफ्फरनगर को लिखित तहरीर दे अवगत कराया कि अज्ञात के द्वारा उनके अधिकृत चैनल डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित टी-20 विश्वकप की लाईव स्ट्रीम को चुराकर अपने वेबसाईट पर प्रसारित कर कॉपीराईट के अधिकार का हनन कर रहे हैं तथा कम्पनी को आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साईबर क्राइम पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 11/2024 धारा 420/379 भादवि व 66बी, 66डी आटी एक्ट, 65ए कॉपीराईट एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.06.2024 को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन पीन्ना ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लैपटॉप, 07 स्मार्ट मोबाईल फोन, 14 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 7950/- रुपये तथा 01 स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1- हिमांशु पंवार पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम पीन्ना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2- शुभम गुर्जर पुत्र कृष्णपाल निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर थाना सिविल लाईन रूडकी, हरिद्वार।
वांछित/फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1- राहुल पंवार पुत्र अज्ञात निवासी बडौत, बागपत।
2- जयगोपाल पुत्र अज्ञात निवसी रूड़की, हरिद्वार।
बरामदगी-
01 लैपटॉप
07 स्मार्ट मोबाईल फोन
14 सिम कार्ड
11 एटीएम कार्ड
7950/- रुपये
01 स्कूटी
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा एक गिरोह जिसके माध्यम से हम लोग स्टार इंडिया कम्पनी के डिज्नी+हॉटस्टार की लाईव स्ट्रीम को चुराकर उस पर प्रसारित टी-20 विश्वकप के मैचों का प्रसारण अपनी वेबसाईट पर करते हैं तथा लोगों से विश्वकप के मैचों के दौरान ऑनलाईन सट्टा लगवाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।
इस काम में हमारे फरार साथी राहुल व जयगोपाल उपरोक्त हमें फर्जी सिमकार्ड तथा फर्जी अकाउन्ट उपलब्ध कराते हैं। ऑनलाईन सट्टेबाजी से प्राप्त अवैध आर्थिक लाभ को हम लोग आपस में मिलकर बाँट लेते हैं।
गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सुल्तान सिंह थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
2- निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह नागर थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
3- उ0नि0 श्री गौरव चौहान थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
4- उ0नि0 श्री धर्मराज यादव थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
5- है0का0 864 मनोज कुमार थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
6- है0का0 बाल किशन थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
7- का0 1255 अंकुर शर्मा थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
8- का0 1104 अभिषेक चौहान थाना साईबर क्राइम, मुजफ्फरनगर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के साईबर अपराधी हैं।
थाना साईबर क्राईम मुजफ्फरनगर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत इतिहास के बारे में जानकारी जा रही है तथा वांछित/फरार अभियुक्तण राहुल व जयगोपाल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। शीघ्र ही अभियुक्तगण की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।