मुंबई : बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 298.5 करोड़ की कमाई कर ली है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म भारत ही नहीं विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ की शानदार कमाई की थी।रिलीज के दूसरे दिन भी कल्कि 2898 एडी ने दुनियाभर में कामयाबी का डंका बजाया है। कल्कि 2898 एडी ने दूसरे दिन वर्ल्ड वाइड 107 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म के मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कल्कि 2898 एडी के दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 298.5 करोड़ का ग्रॉस कारोबार कर लिया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए वैजयंतीमूवी ने लिखा, हमें दुनिया के हर कोन से प्यार मिल रहा है।
Menu