केपीएम अस्पताल के कायाकल्प और उसे पूरी क्षमता के साथ चलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर कम्युनिष्ट पार्टी माकपा ने जनहित में अपनी मांगें सामने रक्खीं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को चेताया है कि उनकी मांगें पूरी नही होने पर वह जनहित की खातिर आंदोलन को बाध्य होंगे ।
कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कानपुर जिला कमेटी के सदस्य
विनोद पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न संवाद माध्यमो के जरिये मिली जानकारी के अनुसार KPM सरकारी अस्पताल के जीर्ण-शीर्ण अवस्था पर है ।
इस अस्पताल में कानपुर शहर का बड़ा हिस्सा और उसके समीपवर्ती जिलो के रहने वाले लोग रोज इलाज के लिये आते है । इसके संचालन से हैलट, उर्सला, कांशीराम जैसे सरकारी अस्पतालों में मरीजों का बोझ कम रहता है।
प्रायः 300 से 400 मरीज इस अस्पताल में आऊट पेसेन्ट डिपार्टमेन्ट में इलाज करवाने आते हैं । इसके अलाव इस अस्पताल में छोटे अपरेशन भी किये जाते हैं।
सी०पी आई० (एम) ने बसपा सरकार के वक्त इसे बेचे जाने के खिलाफ आन्दोलन किया था और सरकार को अपने फैसले को वापस लेने के लिये बाध्य किया था।
आज कम्युनिस्ट पार्टी ने
मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी जी के माध्यम से अपने ज्ञापन दे कर इसे बचाने और इनके जीर्णोद्धार की मांग की है ।
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9455858280
9454448588