सहारनपुर: महानगर में क्षमता से अधिक ओवरलोड हो रहे अंबाला रोड बिजलीघर के क्षेत्र में तीन जिलों की विजिलेंस के साथ विद्युत निगम के अधिकारियों ने छापा मारा। इसके तहत 125 मकानों में लगे विद्युत मीटरों की चेकिंग की गई, जिनमें से 55 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। इनके खिलाफ कोतवाली मंडी और थाना कुतुबशेर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मंगलवार सुबह चार बजे अंबाला रोड बिजली घर क्षेत्र से मोहल्ला ढोलीखाल, दाऊद सराय, मेहंदी सराय, बरेलियों का मदरसा क्षेत्र में घर-घर चेकिंग कर कार्रवाई की गई। विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली की विजिलेंस टीम शामिल रही।कार्रवाई से इन इलाकों में हड़कंप मच गया। टीम ने 125 मकानों में चेकिंग की। इनमें से 55 जगह पर टीम ने विद्युत लाइन में कट लगाकर और पोल पर केबल डालकर चोरी करते हुए पकड़ लिया। इनके खिलाफ विद्युत निगम के अधिकारियों और अवर अभियंताओं की ओर से कोतवाली मंडी व थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज कराया गया है।