उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है। अकबरनगर के अवैध निर्माणों को ढहाए जाने के बाद तालकटोरा में अब प्रशासन का बुलडोजर गरजेगा।
तालकटोरा रोड स्थित बालाजी मंदिर से हरचंदरपुर कनौरा रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क के दोनों तरफ हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को अभियान चलेगा।
पीडब्ल्यूडी, एलडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माणों को किसी भी स्थिति में बरकरार रहने नहीं दिया जाएगा।