पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद महोबा में 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपदीय पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित थानाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत जनपदवासियों को नशे के दुषप्रभाव एवं बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। “नशे से आजादी” पखवाड़ा कार्यक्रम एवं “नशा मुक्ति” जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में दिनांक 25.06.2024 को नशे के विरुद्ध एक विशेष जागरूकता अभियान के तहत चौपाल, जागरुकता रैली का आयोजन कर आमजन को जागरुक करने हेतु नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया है तथा नशा मुक्ति हेतु आमजन को शपथ दिलायी गई है। समाज में निरंतर फैल रहे नशे की लत को लेकर चिंता जाहिर की गयी व जागरुक करते हुए बताया गया कि युवा पीढ़ी नशे को लेकर खासी प्रभावित है। इसे बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को सामने आना होगा, नहीं तो समाज को नशे के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा तथा समाज के हर वर्ग से नशा को मिटाने में सहयोग की अपील करते हुए नशामुक्ति अभियान में भागीदारी देने की अपील करते हुए कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस की दी जाए, जिन पर निश्चित रुप से कार्यवाही की जायेगी ।
Menu