Muzaffarnagar news : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक लुटेरी दुल्हन की ऐसी करतूत सामने आई है जिसने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक सनसनी फैला दी है। आपको बता दें कि एचआईवी पॉजिटिव होने की बात छुपाकर अब तक यह शातिर लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तकरीबन पांच लोगों की एक रात की दुल्हन बन चुकी है।
जानिए, क्या है पूरा मामला? दरसअल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली एक युवती ने अपने गैंग के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित एक गांव निवासी व्यक्ति के साथ साजिश के तहत 1 मार्च को मंदिर में शादी की थी। जिसके बाद यह लुटेरी दुल्हन अगले ही दिन घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गई थी।
इस घटना के बाद पीड़ित दूल्हे के द्वारा मुजफ्फरनगर के तितावी थाने में लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के विरुद्ध धारा 380 ,406 और 420 में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई सोने चांदी की ज्वेलरी भी बरामद की थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस पूरे गैंग को पूछताछ के बाद 6 मई को जेल भेज दिया गया था।
लुटेरी दुल्हन ने मेडिकल के दौरान खुद को बताया एचआईवी positive
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, जेल में जाने के बाद इस लुटेरी दुल्हन ने मेडिकल के दौरान खुद को एचआईवी पॉजिटिव बताकर जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया था। जिसके बाद जनपद के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस लुटेरी दुल्हन का जब एचआईवी टेस्ट कराया गया तो उसमें यह पॉजिटिव पाई गई। जिसके चलते अब जनपद का स्वास्थ्य विभाग उन पीड़ित लोगों को भी तलाशने में जुट गया है जिनके साथ इस लुटेरी दुल्हन है एक रात की शादियां की थी। फिलहाल यह लुटेरी दुल्हन अपने गैंग सहित