बरेली : मामूली कहासुनी होने पर मजदूर को उसके साथ के मजदूर ने पिकअप के आगे धक्का दे दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना शाही के गांव सेवा ज्वालापुर के रहने वाले 45 वर्षीय ओम शंकर के बेटे गजेंद्र कुमार ने बताया सुबह पिताजी अड्डे पर मजदूरी का काम करने के लिए गए थे। तभी गांव के ही रहने वाले महेंद्र से अड्डे पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान महेंद्र ने पिता के साथ मारपीट की और उनको अज्ञात पिकअप गाड़ी के आगे धक्का दे दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाने में महेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मृतक की पत्नी नाथू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे तीन बेटी हैं। मजदूरी व खेती बाड़ी कर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
Menu