सभासद प्रतिनिधि आवेश ने मानक विहीन कार्य करने से रोकने पर दबंग ठेकेदार व EO की मिली भगत से कार्य में आई और तेजी
कोंच नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवर अभियंता तो अभी तक मौके पर पहुंचे ही नहीं
भ्रष्ट ठेकेदार भ्रष्ट अधिशासी अधिकारी भ्रष्टाचार कर करता है मनमानी आरोप वार्ड प्रतिनिधि
जालौन कोंच आराजी लाइन छोटी दोहर का मामला आया सामने जहां सभासद प्रतिनिधि आवेश जाटव जब भी अपने वार्ड वासियों से मिलने जाते हैं या वार्ड में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हैं
तो वहां पर मानक के अनुसार कार्य नहीं मिलता है तभी वहां मजदूर वह मिस्त्री से मना करते हैं कि इस तरह का कार्य मत करो क्योंकि इसमें ना तो कहीं गिट्टी नजर आ रही है ना ही मोरम कहीं दिख रही है यहां तक की आप लोग जो मसाला बना रहे हैं
वह मसाला भी एक 17 का बना रहे हैं जबकि एक 7 का होना चाहिए मिस्त्री ने अपने ठेकेदार से पूछा कि मेम्बर साहब मना कर रहे हैं ठेकेदार ने काम को और तेज़ कर दिया
कोंच नगर पालिका परिषद द्वारा अपनी राज्य वित्त आयोग की धनराशि से वार्ड नंबर 4 भगत सिंह नगर के अंतर्गत आने वाले एरिया छोटी दोहर पर इंटरलॉकिंग का कार्य कथूले कुशवाहा के मकान से रमेश (उर्फ) छुन्नू के मकान तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा जिसकी लागत 15लाख 10 हजार है
उक्त रोड पूरे तरह स्टीमेट के विपरीत डाला जा रहा स्टीमेट में पीसीसी के बाद डस्ट डाल कर इंटर लॉकिंग डलवाई जानी है
परंतु ठेकेदार द्वारा पूरे रोड पर बिना पीसीसी डाले ही रोड पर कूड़ा डालकर डस्ट बिछा कर इंटर लॉकिंग का कार्य कर दिया नीचे पीसीसी न होने से पूरा रोड एक बरसात में ही धसक जाएगा
जबकि स्टीमेट में कई लाख रुपए की पीसीसी लगी है यह बात बड़ी सोचनीय है की उक्त रोड पर आज तक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हो या अवर अभियंता कार्य देखने गए ही नहीं लगता है पूरी तरह सुनियोजित तरीके से ठेकेदार को गलत कार्य स्टीमेट के विपरीत करने की पालिका ने खुली छूट दे रखी है