जालौन में कोंच नगरपालिका क्षेत्र के आराजीलाइन व दोहर में सभासद प्रतिनिधि ने नगर पालिका व ठेकेदार पर स्टीमेट के मुताबिक हैंड पंप नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए आज SDM सुशील कुमार से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
वही जानकारी के मुताबिक सभासद प्रतिनिधि आवेश कुमार जाटव ने SDM को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा वर्तमान में ठेकेदार के माध्यम से आराजीलाइन और दोहर में नए हैंडपंप लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन यह हैंडपंप स्टीमेट के मुताबिक नहीं लगाये जा रहे हैं
जबकि एस्टीमेट के मुताबिक 200 फीट गहराई होना चाहिए वहां 140 तक ही गहराई की जा रही है सभासद प्रतिनिधि ने जांच कराने के लिये भी कहा है नगर पालिका में धांधली को लेकर शिकायत की है, और ना ही स्टीमेट के मुताबिक बोरिंग की जा रही है, जिसको लेकर सभासद प्रतिनिधि ने नगर पालिका और ठेकेदार पर यह आरोप लगाए हैं, और SDM से शिकायत कार्यवाही की गुहार लगाई है।
आईये सुनते हैं सभासद प्रतिनिधि की जुबानी