Gorakhpur News: उन्नाव के सीओ बीघापुर के पद पर तैनात रहे प्रमोटी पीपीएस कृपाशंकर कन्नोजिया को पीएसी में सिपाही के उनके मूल पद वापस भेज दिया गया है। तीन साल पहले कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने के आरोप में जांच के बाद उन्हें निलंबित किया गया था।डीजी प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को उन्हें गोरखपुर की 26वीं वाहिनी पीएसी में वापस सिपाही बना दिया गया। अभी तक वह पदभार ग्रहण करने नहीं पहुंचे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि वह अस्वस्थ होने का हवाला देकर छुट्टी पर जा सकते हैं।
पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार ने बताया कि कृपाशंकर की एक साल और नौकरी बची है। वह अगस्त 2025 में सेवानिवृत होंगे। शासन से आदेश के बाद उन्हें उनके मूल पद आरक्षी पर डिमोट कर दिया गया है। उनकी भर्ती पीएसी में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी। इसके बाद प्रमोशन से कंपनी कमांडर बने। फिर प्रमोशन मिली और वह सीओ बन गए। उनकी पहली पोस्टिंग बीघापुर उन्नाव हुई थी।
बता दें कि चर्चा में आए कृपाशंकर का एक घर देवरिया में है। उन्होंने गोरखपुर के पादरी बाजार में भी घर बनवाया है। जहां पर वह परिवार के साथ रहते हैं। छुट्टी लेकर वह अभी कुछ दिन और नौकरी से दूरी बनाए रखेंगे। वहीं, कई लोगों का यह भी कहना है कि वह वीआरएस भी ले सकते हैं।