स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा मरीजों का जन सैलाब ।
गरीब मरीजों को लाभ पहुंचाने के मकसद से बांदा के महाराणा प्रताप चौक स्थित अवनी परिधि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला ।
रविवार को सुबह सुबह दस बजे शिविर का शहुभारम्भ हुआ शिविर में डाक्टर नीलम सिंह एम एस गायनी गोल्ड मेडलिस्ट, डाक्टर शैलेन्द्र कुमार्र गुप्ता यूरो लॉजिस्ट, डाक्टर अरविंद कुमार झा न्यूरो सर्जन,
डाक्टर अनीता अग्रहरि बाल रोग विशेषज्ञ, डाक्टर सुशील पटेल फिजियन एन्ड क्रिटीकल केयर विशेषज्ञ, डाक्टर मोहित सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ,
डाक्टर शंकर कबीर इ एन टी सर्जन आदि ने शिविर में पहुंचे लगभग तीन सौ मरीजों का उपचार किया, इस शिविर में मरीजों के इलाज के साथ साथ मरीजों व टाइमर दरों के लिए। निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई ।