कवरेज करने गए पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी व ग्रामीणों ने की मारपीट,
सड़क हादसे मृत हुए युवक की जिला अस्पताल में कवरेज करने गया था पत्रकार सुबोध माहेश्वरी,
मृत युवक के परिजनों सहित एक पुलिस कर्मी ने की मारपीट,
मारपीट में पत्रकार को आई अंदरुनी चोटें,
पत्रकार का जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार,
सुन्नगढी थाना क्षेत्र मे हुआ था हादसा,
सुन्नगढी थाने क्षेत्र के रहने वाले हैं मृतक के परिजन, थाने में तैनात है सिपाही,
पत्रकार के साथ हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज में आई रिकॉर्डिंग,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मामों स्थित जिला अस्पताल का मामला।