जालौन कोंच तहसील से है जहां तहसील कोंच में भारी संख्या में ग्रामीणों ने घटतोली कर रहे कोटेदारों की शिकायत की उप जिलाधिकारी से बतादेकि कोंच तहसील के कोटेदारों की घटतोली से लोग हो रहे परेशान हो रहे है
सरकार की नियमावली की धज्जियां उड़ा रहे कोटेदार
जबकि अब ई पासिंग मशीन के बाद नहीं रुक रही है घटतोली ।
जिसको लेकर लोगवाग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे उपजिला अधिकारी कार्यालय जहाँ लोगों ने कोटेदार की शिकायत की और
साथ ही कहा की घटतौली के साथ साथ कोटेदार ने धमकी भी दी है कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो हम तुम्हारा राशन कार्ड ही निरस्त करवा देंगे