उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार वीआईपी कल्चर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अब वाहन मालिक हूटर और प्रेशर हार्न मनमाने तरीके से नहीं खरीद सकेंगे।
कानपुर में अब वाहन मालिक हूटर और प्रेशर हार्न मनमाने तरीके से नहीं खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें आधार देना होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वीआईपी कल्चर पर अंकुश लगाने के लिए शहर भर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लाल, नीली बत्ती, हूटर और प्रेशर हार्न लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीमें जल्द ही दुकानों पर छापा मारकर हूटर व प्रेशर हार्न आदि की बिक्री का ब्योरा लेंगी। दुकानदारों से मांगा जाएगा कि उन्होंने किसको हूटर बेचा, उनका आधार व पहचान पत्र दिखाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट – कमर अलमा