बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के अमराई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ग्रैंड i10 कार व ट्रॅक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रोग से घायल हो गए हैं।
जिन्हें इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद i10 कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद दोनों वहां खाई में चले गए।
कार सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बलरामपुर में मंगनी कार्यकर्म करके घर वापस लौटते वक्त कोतवाली नान-पारा छेत्र के बहराइच नान-पारा स्थित अमराई गांव के पास यह हादसा यह हादसा हुआ है।
कार सवार एक ही परिवार के सातों लोग रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सुजौली गांव के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि करने वाले तीन लोगों के शब्द को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
इस हादसे में थाना रूपईडीहा छेत्र के सुजौली गांव निवासी 30 वर्षीय नौशाद, 60 वर्षीय हमीद, व 70 वर्षीय आरिफ की मौत हुई है।