Varanasi News: वाराणसी के नाटीइमली में जिले के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के ठिकाने पर प्रवर्तक निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान घंटों दस्तावेजों की छानबीन की गई। इसे लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा। वहीं सूचना है कि लोकल पुलिस या एडमिनिस्ट्रेशन से किसी तरह की कोई मदद नहीं ली गई है और न ही किसी को शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मामला बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई के दौरान झुनझुनवाला के घर के अंदर या बाहर आने- जाने पर रोक लगाई गई थी। सभी के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लेकर छानबीन की कार्रवाई की गई।