कानपुर: जवाहर नगर निवासी डां.अंजू दीक्षित की कुछ दिन पहले चोरी हुई स्कूटी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
इस मामले में पुलिस ने चमनंगज निवासी संजीव उर्फ मिंचू व उत्कर्ष कश्यप को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि संजीव बड़ा अपराधी है. यह वाहन चोर गैंग का मुखिया है. अब संजीव और उत्कर्ष के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
साथ ही उनकी पूरी संपत्ति को जब्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी को पकड़ने के लिए 50 सीसीटीवी कैमरों मदद ली गई थी.