दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद बहराइच पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकर के केबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पेपर लीक के सवाल पर बोलते हुए कहा की ये बहुत ही गंभीर विषय है इसकी जड़े बहुत पहले से हैँ ये भरस्टाचारी पहले की सरकारों मे बच जाते थे इन्हे संरक्षण मिलता था लेकिन हमारी सरकार उन्हें पकड़कर सज़ा दे रही है पिछली सरकार के समय की डाली गयी भ्रष्टाचार की नीव अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है हमारी सरकार बच्चों के भविष्य के साथ ख़डी है संजय निषाद ने कहा की मै प्रभावी कानून चाहता हूँ ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो,
37 सीट जीत कर सपा द्वारा खुशियां मनाये जाने पर करारा तंज कसते हुए संजय निषाद ने कहा की पूर्वजों की कहावत है की कभी कभी बबूल के पेड़ के निचे आम दिख जाता है तो ये नहीं कहा जा सकता की बबुल के पेड़ मे आम फलता है
ये विपक्ष झूठ बोलकर और जनता को गुमराह करके जीत हासिल किया है । हमारी विचारधारा अलग है हम जनता के साथ खड़े हैं जनता के लिए काम करते हैं ।