Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास एक बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मां-बेटी और बेटा सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बेटे को हल्की चोट आई है।
फावड़े और बेलचे से उठाना पड़ा शव
इस दौरान ट्रक की चपेट में आई युवती के शव को सड़क पर ट्रकों के पहिए रौंदते रहे। बार-बार भारी वाहन गुजरने से शव चीथड़ों में बदल गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को फावड़े और बेलचों से उठाकर मैजिक में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।
यह है मामला
बरदह थाना क्षेत्र के बऊवांपार गांव निवासी शुभम गोड़ (20) पुत्र रणजीत गुरुवार को अपनी मां अनीता देवी (50) और अपनी बड़ी वहन रीना गौड़ (24) के साथ निजामाबाद के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे था। वह फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 20 फीट आगे जा गिरी।