Ambedkar nagar: इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी युगल के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। युवक शादीशुदा था। इसी के चलते युवती के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। ये बात प्रेमी युगल को नागवार गुजरी। दोनों बृहस्पतिवार को पहले शिव बाबा धाम पहुंचे और शादी की। फिर दोनों ने अंबेडकर पार्क में जहर खा लिया। प्रेमी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्रेमिका को गंभीर दशा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
सम्मनपुर थाना के लारपुर बक्सपुर का सूरज वर्मा (36) पत्नी सरिता और दो बच्चों परी और मिट्ठू के साथ दिल्ली में रहता था। करीब छह माह पहले सूरज की इंस्टाग्राम के जरिए अयोध्या के महराजगंज थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से मित्रता हुई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने शादी करने की ठान ली। ये बात युवती के घरवालों को पता चली तो उन्होंने शादीशुदा युवक से बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया। परिवार के लोगों के राजी न होने पर भी उन दोनों ने शादी की जिद नहीं छोड़ी।
28 मई को सूरज दिल्ली से अपने गांव आ गया। सूरज के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूरज और युवती शिव बाबा धाम पहुंचे। वहां दोनों ने शादी की और फिर दोपहर में अकबरपुर नगर क्षेत्र के अंबेडकर पार्क पहुंचे। दोनों ने वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ते देख पार्क में मौजूद लोगों ने अकबरपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।
युवती को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि युवक और युवती के घरवालों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। घटना की गहनता से तहकीकात की जा रही है।
पत्नी और बच्चों को वापस भेजा दिल्ली
सूरज दिल्ली में कैंटीन चलाता था। वह पत्नी और बच्चों के साथ 28 मई को दिल्ली से गांव आया था। कुछ दिन पहले ही उसने पत्नी और बच्चों को वापस दिल्ली भेज दिया था। गांव में रहने वाले परिजनों ने बताया कि सूरज एक हफ्ते से घर नहीं आया था। उसकी खोजबीन की जा रही थी कि इसी बीच उसके दोस्त के जरिए पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है।