फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज में घटना का संक्षिप्त विवरण:- वादिनी श्रीमती आरती पत्नी स्व0 सुरजीत निवासी ग्राम अहमदपुर देवरिया थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ द्वारा दिनांक 15.06.2024 को थाना जहानगंज उपस्थित आकर, बावत अभियुक्त द्वारा वादिया के पति सुरजीत के साथ आलू बेचने की बात को लेकर हुये विवाद के दौरान गाली गलौज करना तथा जान से मारने की नियत से फावड़े के बैट से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर बेहोश कर देना तथा जब वादिया तथा उनकी पुत्री व पुत्र बचाने गये तो उनको भी जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना जहानगंज पर मु0अ0सं-104/24 धारा- 308/323/504/504 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 स्वदेश कुमार द्वारा की गई ।
मुकदमा पंजीकरण पश्चात मजरुब सुरजीत की दिनांक -15.06.2024 को दौराने इलाज मृत्यु हो जाने के फलस्वरुप व अन्य हासिला साक्ष्य से अभियोग में धारा-302 भादवि की वृद्धि करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक जहानगंज द्वारा ग्रहण की गयी। दिनांक 19.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मनीश कटियार पुत्र सुग्रीव कटियार को समय करीब 16.50 बजे दानमण्डी तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल फावडे का बैट बरामद करते हुए अभियुक्त मनीश के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
पूछताछ का विवरण:- पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनीश उपरोक्त ने बताया कि मेरे पिता ने सूरजमुखी कोल्ड स्टोर कुआरापुर में आलू डाले थे कोल्ड के मालिक महेन्द्र कटियार है। मैंने अपने पिता के आलू चोरी से बेच लिये थे यह बात मैंने अपने ताऊ सुरजीत को बतायी थी कि मेरे पिता सुग्रीव को यह बात न बताना लेकिन वो नही माने
इसी कारण मैंने दिनांक 13.06.2024 को 11.00 बजे दिन में ताऊ सुरजीत के घर पर गया मेरे ताऊ सुरजीत घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे मैंने गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से आवेश में आकर हाथ में पकड़े फावड़े के बैट से ताऊ सुरजीत के सिर पर 4-5 बार जोर-जोर से बैट से प्रहार किये जब ताऊ सुरजीत के कान व मुंह से खून निकलने लगा तो मैं मौके से फाबड़े का बैट लेकर भाग गया था मैंने भागते समय बैट को अमर सिंह के खेत में गूलर के पेड़ के पास पड़ी लकड़ियाँ व खरपतवार में छिपा दिया था जो आपको बरामद करा दिया है मेरी पहले भी ताऊ सुरजीत से लड़ाई हो चुकी है जिसका मुकदमा चल रहा है इसलिये मैने उन्हे मार डाला है
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ