अनिश्चित कालीन धरने की बन रही रणनीति
मुजफ्फरनगर 19 जून प्राप्त समाचार के अनुसार
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक मीटिंग सभासद शौकत अंसारी के आवास सऊदीपुर रोड़ पर आयोजित की गई
मीटिंग की अध्यक्षता चौधरी असगर ने की और संचालन अल्पसंख्यक पश्चिम अध्यक्ष चौधरी जफरयाब ने किया।
मीटिंग में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने कहा हाल ही में बीते कुछ दिन पूर्व रोहाना टोल प्लाजा के कर्मचारियों की दिन प्रति दिन गुंडई बढ़ती देख सभी साथियों ने एक जुट होकर रोहाना टोल प्लाजा के अधिकारियों को एक मांगपत्र सौंपा था । बावजूद इसके टोल कर्मियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी
टोल कर्मियों के दिमाग ठीक करने का काम भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के सिपाही करेंगे सभी साथी अनिश्चित कालीन धरने की तैयारी करके रखे बहुत जल्द धरने की घोषणा कर दी जाएगी जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी रोहाना टोल प्लाजा के अधिकारियों एव जिला प्रशासन की होगी।
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की बात पर सभी साथियों ने अपनी सहमति जताई है
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा में कुछ पदाधिकारियों से नाराज़गी चल रही थी।सभासद शौकत अंसारी के प्रयास से वह सब दूर हो गई बिलाल आढ़ती को संगठन में पुनः वापसी कर राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त किया गया।
मोनिस जिला उपाध्यक्ष
इन्तजार जिला उपाध्यक्ष
आतिफ युवा नगर उपाध्यक्ष
इस्लाम नगर मंत्री
जूनेद सिद्दीकी समीर अनसारी इंतखाब शोएब आलम शारिब भाई
यह सभी साथियो की अपने पदों पर हुई वापसी और दर्जनों लोगों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण की
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभासद शौकत अंसारी का विशेष सहयोग रहा जिसका मोहम्मद शाह आलम ने दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर
भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
किसान मजदूर साथी मौजूद रहे।