बहराइच में शनिवार को तहसील सदर में जिलाधिकारी मोनिका रानी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी आर रम्या की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण समाधान दिवस नहीं हो रहा था अब पुनः तहसील समाधान दिवस का आयोजन कराया जा रहा है
तहसील समाधान दिवस में 80 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए 2 दिन के भीतर कार्यवाही करके अवगत कराने का आदेश जारी किया।