विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सहित सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान ।
बांदा-विश्व रक्तदान दिवस पूरी दुनियां में मनाया जा रहा है ।
इसी कदिउत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के मण्डलीय जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया ।
रक्तदान के बाद जिलाधिकारी ने सभी रक्तदानियों को सम्मानित किया ।
बांदा के पैलानी तहसीलदार ने भी रक्तदान किया उन्होंने द नेटीजन न्यूज से बात करते हुए बताया कि इससे पूर्व उन्होंने चालीस बार रक्तदान किया है, ये उनका इकतालिसवाँ रक्तदान है ।