कासगंज में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद खनन कर लेजा रहे ट्रेक्टर – ट्राली को धीरे चलाने की बोलने पर,
खेत पर मक्का सुखा रहे युवको को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा,
एक युवक की मौके पर हुई मौत,
दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,
घायल युवक का आरोप- ट्रॉली में मिट्टी का खनन कर रहे थे ट्रैक्टर चालक,
तेज रफ्तार से चलाने का विरोध करने पर युवकों पर चढ़ाया ट्रैक्टर,
मृतक रामबहादुर का ममेरे भाई हैं घायल बृजेश, घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया,
पुलिस ने मृत युवक रामबहादुर का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
कासगंज कोतवाली के गाँव बादामपुर के पास की घटाना।