गोरखपुर : महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय के अध्यक्षता में महानगर के समस्त नाल एवं नालों की सफाई के संबंध में बैठक की गई बैठक में अपर नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलकल नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता समस्त सहायक अभियंता समस्त अवर अभियंता (निर्माण/ जलकल/ पथ प्रकाश) जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं समस्त सफाई निरीक्षक उपस्थित थे बैठक में नगर आयुक्त द्वारा अगले 4 महीने गंभीरता से नलों की सफाई कराने जल भराव स्थलों को चिन्हित कर उन्हें जल भराव मुक्त करने एवं जल भराव वाले स्थान पर डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को कम करने हेतु एंटी लारवा मैलाथियान ध्यान का छिड़काव एवं फॉगिंग करने हेतु निर्देश दिया गया समझ जोनल अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों एवं सुपरवाइजर को, मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास नाला सफाई व सिल्ट उठाने का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाए।
बकरीद के बाद बड़ी मशीनों को लगाकर नाल एवं नालों की सफाई कराई जाए नए वार्ड मे पंप तैनात किया जाए जिससे जल भराव के समय पानी को निकाला जा सके। समस्त वार्डों में लगे हुए पंपों को बरसात के दौरान समय से चलाया जाए जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो समस्त पंपिंग स्टेशनों एवं सैपवेलों की सफाई समय से कर ली किसी भी प्रकार की स्थिरता पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन वालों की सफाई हो गई है उन नालों की दोबारा सफाई की जाए जुबली के पास नाले की सिल्ट निकलते हुए की तली झाड़ सफाई कराई जाए इलाहाबाद तिवारीपुर इंदिरा बाल विहार एवं धर्मशाला पुल के नीचे किसी भी हाल में जल भराव ना होने पाए जिन वार्डों में निर्माण कार्य चल रहे हैं उन वार्डों में क्रॉस मरम्मत का कार्य शीघ्र कर ली जाए समस्त जोनल अधिकारी संबंधित अवर अभियंताओं से संपर्क स्थापित करते हुए नाल एवं नालियों व पंपों से संबंधित कार्यों को कर ले जिससे जल भराव से संबंधित कोई शिकायत न मिले।
बड़े नालों की स्लैब हटाकर सफाई करें जहां-जहां आवश्यकता हो उन नालों की दोबारा सफाई कराई जाए डोमिनगर नाल की सफाई अच्छे से कराया जाए डोमिनगढ पुलिया पर जाली लगाई एवं नाले को कवर्ड करने का कार्य करें। जिन-जिन स्थानों पर नाले बनाए जाने की आवश्यकता हो उनका प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें सभी नालों को स्लैब से ढकने का प्रोजेक्ट भी नाले के साथ ही बनाएं समस्त जोनल अधिकारी वार्ड में क्विक रिस्पांस टीम बनाएं जिससे जल भराव वाले स्थान पर तुरंत सफाई कर पानी निकाला जा सके बरसात के दौरान किसी भी सफाई कार्य में लगे वाहनों, पंपिंग स्टेशन, सैपवेलो एवं पंपों पर तेल की कमी न होने पाए