गोरखपुर : मंगलवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी थी, जबकि परिवार के 7 लोग झुलस गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायल हुए परिजनों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये थे और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था आज जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर डिप्टी मेयर धर्मवीर चौहान और नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह ने अन्वी पुत्री श्रीकेश उम्र दो वर्ष अंशिका पुत्री अमित जायसवाल उम्र 10 वर्ष के अभिभावक/ पिता को दैवीय आपदा के अंतर्गत चार चार लाख रुपए सहायता राशि रामपुर नयागांव जाकर दिया ।गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव में मंगलवार की रात्रि में शार्ट सर्किट होने से ये हादसा हुआ. जहां पर शार्ट सर्किट हुआ वहां पर नीचे मोपेड खड़ी थी चिंगारी मोपेड पर गिरी जिसके बाद तेज धमाका हुआ और वहां पर आग लग गयी।
नया गांव के रामजी जायसवाल मकान के अगले हिस्से में दुकान चलाते हैं. जबकि पीछे उनका परिवार रहता है मंगलवार की रात्रि में जब पूरा परिवार एक कमरे के अंदर बैठा बातें कर रहा था तभी शार्ट सर्किट हुई. मोपेड के पास डिब्बे में पेट्रोल भी ऱखा हुआ था आग लगते ही पेट्रोल भी तेजी से फैल गया. जिससे तेजी से आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया जबतक घर वाले कुछ समझ पाते तबतक वो आग से घिर चुके थे आग से बचकर निकलने की कोशिश में दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गये, और नौ लोग घायल हो गये।