रक्तदाता दिवस पर सैकड़ों रक्तदानियों ने रक्तदान किया आज उन्हीं रक्तदानियों को अवनी परिधि हॉस्पिटल की संचालिका डाक्टर नीलम सिंह रेड क्लब ब्लड डोनर कमुंयूटी के सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती बासु ने संयुक्त रोओ से सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वाले रक्तदानियों में रेड क्लब की ओर से अभिषेक सिंह,निखिल सक्सेना, दिनेश कुमार दीक्षित, सुनील सक्सेना ,अमित सेठ भोलू, संजय काकोनिया, संदीप प्रजापति, अरुण निगम नवीन निगम, अविनाश मिश्रा, कमल सिंह परिहार ,मृदुल कुमार गुप्ता ,प्रशांत यादव ,निधि श्रीवास्तव वहीं सेवर्स ऑफ लाइफ के सलमान खान, आसिफा अहमद आसिफ अंसारी ,रजत सक्सेना आदि लगभग 35 से अधिक रक्तदाताओं का सम्मान हुआ।