बिजनौर जनपद की तहसील धामपुर के गांव हबीवाला में एक जंगली हाथी घुस आया और वहां पर मौजूद अंसार बगदाद का रहने वाला 22 वर्षीय मुरसलीन और उसके दोस्त मिलकर हाथी का वीडियो बनाने लगे जिससे हाथी क्रोधित हो गया और उनके पीछे दौड़ने लगा तो मुरसलीन के दोस्त तो भाग खड़े हुए लेकिन मुरसलीन को हाथी ने दौड़ाते हुए अपनी सूड में उठा लिया और पटक पटक कर जान से मार डाला इस हृदय विधायक घटना से मृतक मुस्लिम के परिजनों के बीच और बस्ती के लोगों के बीच कोहराम मच गया ।
जिला फॉरेस्ट अधिकारी अरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जंगली हाथी को रेस्क्यू करने का प्रयास किया ताकि जंगली हाथी से बस्ती में किसी अन्य व्यक्ति पर हमला होने से रोका जा सके।