कानपुर नगर में नाला सफाई में लापरवाही को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने बैठक के दौरान नाराजगी जताई।
जोन 3 अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर ने फाइल फेंक दी।
साथ ही अभियंताओं को कड़ी फटकार भी लगाई।
महापौर प्रमिला पांडेय बोली- मौके पर अभियंता नहीं जाते। अभियंता ने झूठी रिपोर्ट दी तो गुस्साकर फेंक दी फ़ाइल, कहा अबकी नाला भरा तो उसी में डूबोगे समझ लेना।
ब्यरो रिपोट -कमर आलम
9455858280 9454448588