69 हजार शिक्षक भर्ती: 69,000 शिक्षक भर्ती में विभिन्न विसंगतियों के कारण नौकरी पाने से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने सपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।अभ्यर्थी शिखा पाल ने ज्ञापन देकर शिक्षक भर्ती में अतिरिक्त पद जोड़ने अथवा न्यायालय में उपस्थित समस्त वर्ग (आरक्षित/सामान्य वर्ग) के याचियों को याची लाभ देकर समस्त मुद्दों को हल कराने में मदद मांगी।
शिखा ने बताया कि करीब 60 प्रतिशत अभ्यर्थी अगली भर्ती में भाग लेने की अधिकतम उम्र सीमा को पार कर चुके हैं। बीएड डिग्रीधारकों के लिए यह अंतिम अवसर था, क्योंकि आठ वर्ष बाद 69,000 शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने का अवसर मिला था।
अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण उन्हें अगली प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आवेदन का अवसर प्राप्त नहीं होगा।