मेरठ- थाना टीपीनगर पुलिस व जनपदीय स्वॉट टीम की सयुंक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में मेरठ व अन्य जनपदों के विभिन्न बन्द पडे मकानों/फ्लैटों में नकबजनी करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग के साथ मुठभेड़ में 2 घायल अभियुक्तो सहित कुल 05 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मेरठ में बन्द पडे फ्लैट एवं घरों मे रात्रि में लगातार हो रही नकबजनी को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा दिये गये आदेशो व निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी स्वॉट टीम व प्रभारी निरीक्षक टीपीनगर के नेतृत्व में थाना टीपीनगर पुलिस व जनपदीय स्वॉट टीम के द्वारा लगातार रात्रि में बन्द पडे घरो में चोरी की घटनाओं को रोकने व उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु प्रयास किये जा रहे थे ।
जिसके क्रम मे रात्रि गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर एपेक्स ग्राउंड थाना टीपीनगर क्षेत्र से बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्तगण घायल समेत 05 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए बन्द पडे फ्लैट/ घरों मे लगातार हो रही नकबजनी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे मय 02 खोखा कारतूस व 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक कार रंग सफेद होंडा सिटी रजि DL 6C J 8976 विभिन्न अभियोगो से सम्बन्धित चोरी सोने, चांदी की ज्वैलरी व चोरी के माल के विक्रय के 32100/- रुपये व घटना में प्रयुक्त घरो के ताले/कुंडा तोडने के उपकरण बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 173/2024 धारा 457/380/411/307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- जनपद में थाना कंकरखेड़ा, टीपीनगर, पल्लवपुरम तथा थाना परतापुर क्षेत्र में एक अज्ञात गैंग के द्वारा बन्द पडे फ्लैट/घरों में लगातार हो रही नकबजनी की घटना कारित की जा रही थी जिस संबंध में उपरोक्त सभी थानो पर तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु स्वॉट टीम को निर्देशित किया । स्वॉट टीम द्वारा आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा व इलेक्ट्रोनिक सर्विलान्स की सहायता से उक्त गैंग को ट्रैस किया गया । इसी क्रम में दिनांक 09/10.06.2024 की रात्रि को प्रभारी स्वॉट टीम मेरठ को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त घटना को कारित करने वाले बदमाश आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में थाना टीपीनगर क्षेत्र में एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी स्वॉट टीम मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना टीपीनगर पुलिस के तत्काल बागपत रोड पर चेकिंग करने लगे । तभी उक्त कार तेज गति से आ रही थी तो समस्त पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया बदमाशों द्वारा गाड़ी को मोड़कर भागने लगे स्वॉट टीम मेरठ व थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया, बदमाशों द्वारा खुद को घिरता देख एपेक्स ग्राउंड में अपनी गाड़ी को मोड दिया जो मिट्टी के टीले से टकराकर रुक गयी और बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे स्वॉट टीम और थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सभी बदमाशों का दौड़कर पीछा किया गया तो और रुकने की चेतावनी दी गयी पर नही रुके और दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेजं में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायए हो गए तथा 03 अन्य बदमाशों को मौके से ही पकड़ लिया गया ।
घटना कारित करने का तरीकाः- पकडे गये अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने अपने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों व जनपदों में बन्द पडे घरो/फ्लैटों को निशाना बनाकर रैकी करके उनके घरो में रखे नगदी व जेवरात को मौका पाकर चोरी करते थे तथा करीब 01 माह से रात्रि में हमने मेरठ मुरादाबाद में घरों/फ्लैटों में कटर का प्रयोग करके घर का ताला/कुंडा काटकर घर में घुसकर नकबजनी की घटना को अन्जाम देते थे तथा चोरी किये गये माल सोने-चांदी के आभूषणों को यूनिस और राजराम नि0 दिल्ली को बेच देते थे । अभियुक्तगण शातिर किस्म के आपराधी है जो मौका पाकर घरो में चोरी व नकबजनी जैसे संगीन अपराध कारित करते है, जो पूर्व मे भी गाजियाबाद दिल्ली व राजस्थान राज्य से जेल जा चुके है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1.मुगलेशुर पुत्र अलाउद्दीन शेख निवासी झुग्गी न0 287 सिटी पार्क थाना जहाँगीरपुरी दिल्ली (घायल)
2.मुर्रहमान उर्फ मुस्तफा पुत्र बप्पी खाँन निवासी 108 जी ब्लाक जहाँगीरपुरी आफताव शेख पुत्र फिरोज निवासी झुग्गी न015 रामलीला पार्क के पीछे चर्च के पास मंगल बाजार चौक मार्केट थाना जहाँगीरपुरी दिल्ली (घायल)
3.फिरोज पुत्र शेख शफीक नि0 सी 37ध्57 गली नण्7 थाना जहाँगीरपुरी दिल्ली
4.शेख इस्माइल पुत्र शेख शेफुद्दीन नि0 सी 375 सी ब्लॉक गली न. 5 थाना जहाँगीरपुरी दिल्ली
5.ड्राईवर आमिर पुत्र मौ0 शफीक कुरैशी नि0 म् 44 बी 254 न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी नई दिल्ली
फरार अभियुक्तो का विवरणः-
1.यूनिस नि0 जंहागीरपुरी थाना जंहागीरपुरी दिल्ली ।
2.राजाराम नि0 भलेशव दिल्ली ।
बरामदगी का विवरण:-
1.01 बड़ा कटर रंग नीला व काला लोहे का, 01 छोटा व बड़ा प्लास रंग नीला व हरा लोहे का, 02 अदद बड़े पैचकश रंग हरा, 01 अदद लोहे की रोड एल नूमा, 01 अदद लोहे का नटबोल्ट खोलने का सोकिट, 03 अदद लोहे की नट बोल्ट खालने वाली चाबी, एक कैची व 01 पेचकस व 01 चिडिया पेचकस, 02 लोहे की पत्ती व एक अन्य पोलिथीन में 06 अदद लोहे की ताला खालने वाली चाबियाँ व एक तिकोनी रैती सफेद कपडे मे सील सर्वे मोहर ।
2.02 अदद तमंचा 315 बोर देशी नाजायज मय 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3.02 चैन पीली धातु की व 01 मंगलशूत्र का लोकेट पीली धातुए 02 जोडी कान की बाली पीली धातु ।
4.04 जोडी पायल सफेद धातु 3 छोटे गिलास तथा 1 कटोरी सफेद धातूए 04 सफेद धातु के ।
5.एक कार रंग सफ़ेद होंडा सिटी रजि DL6CJ8976 ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुगलेशुरः-
1.मु0अ0सं0 1282/22 धारा 411/414/34 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद।
2.मु0अ0सं0 1178/22 धारा 457,380 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
3.मु0अ0स0 1187/22 धारा 457,380 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
4.मु0अ0स0 1215/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
5.मु0अ0स0 1276/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
6.मु0अ0स0 1075/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
7.मु0अ0स0 1280/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
8.मु०अ०स० 1275/22 धारा 380 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
9.मु0अ0स0 322/22 धारा 380 भादवि थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद ।
10.मु०अ०स० 407/22 धारा 380 भादवि थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद ।
11.मु०अ०स० 354/22 धारा 380 भादवि, थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद ।
12.मु०अ०सं० 594/2022 धारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
13.मु०अ०सं० 595/2022 धारा 457/380 भादवि० थाना मसूरी गाजियाबाद
14.मु०अ०सं० 596/2022 घारा 457/380 भादवि० थाना मसूरी गाजियाबाद
15.मु०अ०सं० 609/2022 धारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
16.मु०अ०सं० 677/2022 घारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
17.मु०अ०सं० 678/2022 धारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
18.मु०अ०सं० 603/2022 घारा 380/511 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
19.मु०अ०सं० 776/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
20.मु०अ०सं० 744/21 घारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
21.मु०अ०सं० 787/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
22.मु०अ०सं० 784/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
23.मु०अ०सं० 759/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
24.मु०अ०सं० 777/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
25.मु०अ०सं० 256/17 धारा 380/457/34 भादवि थाना भारत नगर दिल्ली
26.मु0अ0सं0 10/18 धारा 380/458/411/34 भादवि थाना भारत नगर दिल्ली
27.मु०अ०सं० 124/18 धारा 380/458/411/34 भादवि थाना भारत नगर दिल्ली
28.मु0अ0सं0 423/18 घारा 380/457 भादवि थाना मुखर्जी नगर दिल्ली
29.मु०अ०सं० 465/18 धारा 380/457 भादवि थाना मुखर्जी नगर दिल्ली
30.मु०अ०सं० 460/18 धारा 380/457/411/34 भादवि थाना मुखर्जी नगर दिल्ली
31.मु०अ०सं० 466/18 धारा 380/457 भादवि थाना मुखर्जी नगर दिल्ली
32.मु0अ0सं0 418/18 धारा 380/457 भादवि थाना मुखर्जी नगर दिल्ली क्राइम, दिल्ली
33.मु०अ०सं० 18521/18 धारा 379/411/34 ई पुलिस थाना क्राइम दिल्ली
34.मु0अ0सं0 485/18 धारा 380/454 भादवि थाना विकास पुरी दिल्ली
35.मु0अ0सं0 790/18 धारा 411 डी/102 द०प्र०सं० भादवि विजयविहार दिल्ली
36.मु0अ0सं0 435/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान
37.मु0अ0सं0 436/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान
38.मु0अ0सं0 173/24 धारा 457/380/4111/307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ
39.मु0अ0सं0 264/24 धारा 457/280/411 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
40.मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
41.मु0अ0सं0 140/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
42.मु0अ0सं0 144/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
43.मु0अ0सं0 150/24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
44.मु0अ0सं0 153.24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
45.मु0अ0सं0 497/24 धारा 457/380ध/411 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुर्रहमान उर्फ मुस्तफाः-
1.मु0अ0सं0 1282/22 धारा 411/414/34 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद।
2.मु0अ0सं0 1178/22 धारा 457,380 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
3.मु0अ0स0 1187/22 धारा 457,380 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
4.मु0अ0स0 1215/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
5.मु0अ0स0 1276/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
6.मु0अ0स0 1075/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
7.मु0अ0स0 1280/22 धारा 380 भादवि, थाना कविनगर गाजियाबाद ।
8.मु०अ०स० 1275/22 धारा 380 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
9.मु0अ0स0 322/22 धारा 380 भादवि थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद ।
10.मु०अ०स० 407/22 धारा 380 भादवि थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद ।
11.मु०अ०स० 354/22 धारा 380 भादवि, थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद ।
12.मु०अ०सं० 594/2022 धारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
13.मु०अ०सं० 595/2022 धारा 457/380 भादवि० थाना मसूरी गाजियाबाद
14.मु०अ०सं० 596/2022 घारा 457/380 भादवि० थाना मसूरी गाजियाबाद
15.मु०अ०सं० 609/2022 धारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
16.मु०अ०सं० 677/2022 घारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
17.मु०अ०सं० 678/2022 धारा 380 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
18.मु०अ०सं० 603/2022 घारा 380/511 भादवि0 थाना मसूरी गाजियाबाद ।
19.मु0अ0सं0 173/24 धारा 457/380/4111/307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ
20.मु0अ0सं0 264/24 धारा 457/280/411 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
21.मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
22.मु0अ0सं0 140/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
23.मु0अ0सं0 144/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
24.मु0अ0सं0 150/24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
25.मु0अ0सं0 153.24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
26.मु0अ0सं0 497/24 धारा 457/380ध/411 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
3.आपराधिक इतिहास अभियुक्त आमिरः-
1.मु०अ०सं० 776/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
2.मु०अ०सं० 744/21 घारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
3.मु०अ०सं० 787/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
4.मु०अ०सं० 784/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
5.मु०अ०सं० 759/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
6.मु०अ०सं० 777/21 धारा 457/380/401/411/413 भादवि थाना झोटवाडा जयपुर राजस्थान
7.मु0अ0सं0 173/24 धारा 457/380/411 भादवि आर्म्स एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ
8.मु0अ0सं0 264/24 धारा 457/280/411 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
9.मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
10.मु0अ0सं0 140/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
11.मु0अ0सं0 144/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
12.मु0अ0सं0 150/24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
13.मु0अ0सं0 153.24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
14.मु0अ0सं0 497/24 धारा 457/380ध/411 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
4.आपराधिक इतिहास अभियुक्त फिरोज:-
1.मु0अ0सं0 173/24 धारा 457/380/411 भादवि आर्म्स एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ
2.मु0अ0सं0 264/24 धारा 457/280/411 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
3.मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
4.मु0अ0सं0 140/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
5.मु0अ0सं0 144/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
6.मु0अ0सं0 150/24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
7.मु0अ0सं0 153.24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
8.मु0अ0सं0 497/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
9.मु0अ0सं0 168/24 धारा 457/380 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
10.मु0अ0सं0 177/24 धारा 457/380 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
11.मु0अ0सं0 200/24 धारा 457/380 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
5.आपराधिक इतिहास अभियुक्त शेख इस्माइल:-
1.मु0अ0सं0 173/24 धारा 457/380/411 भादवि आर्म्स एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ
2.मु0अ0सं0 264/24 धारा 457/280/411 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
3.मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380 भादवि थाना ककरखेड़ा जनपद मेरठ
4.मु0अ0सं0 140/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
5.मु0अ0सं0 144/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
6.मु0अ0सं0 150/24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
7.मु0अ0सं0 153.24 धारा 457/380 भादवि थाना पललवपुरम जनपद मेरठ
8.मु0अ0सं0 497/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
9.मु0अ0सं0 168/24 धारा 457/380 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
10.मु0अ0सं0 177/24 धारा 457/380 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
11.मु0अ0सं0 200/24 धारा 457/380 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ