Varanasi News : वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के गाजीपुर सीमा के पास हाईवे से 500 मीटर दूर जंगल में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मंगलवार को मिला। शव के पास शराब की खाली शीशी, गिलास, चिप्स का पैकेट आदि सामान पड़ा मिला। युवक के सिर पर चोट के निशान थे। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।
घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का जांच कर फिंगर प्रिंट लेने के बाद कब्जे में ले लिया। पुलिस को आशंका है कि कहीं अन्य जगह हत्या कर शव को यहा जंगल मे लाकर फेंक दिया होगा। वहीं जंगल में युवक का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई।
क्या बोली पुलिस
एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि कहीं अन्य स्थान पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए यहां जंगल मे फेंक गया है। पुलिस द्वारा शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।