सहारनपुर: बेहट कोतवाली क्षेत्र में गांव बादलपुर के पास मोड़ पर खनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक उत्तराखंड के भगवानपुर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।
दाऊदपूरा गांव निवासी अवनीश (25) पुत्र सुखपाल व तिवड़ा जुनारदार निवासी पवन कश्यप (26) पुत्र सेनपाल भगवानपुर स्थित कंपनी से ड्यूटी करके बाइक पर वापस अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में खनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली को उसका चालक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला। घायल अवनीश व पवन को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अवनीश के पिता सुखपाल की तरफ से हादसे की तहरीर पुलिस को दी गई है। दोनों मृतक युवक अविवाहित थे और कंपनी में काम करके परिवार चलाने में सहयोग करते थे। पुलिस ने बताया कि हादसे की जिम्मेदार ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया और मृतक अवनीश के पिता की तहरीर पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।