हाथरस। केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दाऊदयाल शर्मा के प्रतिष्ठान पर ओसीडी यूपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान के समक्ष ऑनलाइन दवा व्यापार के कारण आ रही समस्याओं पर अपनी बात रखी गयी एवं सरकार की सख्ती और ऑनलाइन माध्यम के कारण जो अवैध व्यापार फल फूल रहा है।
उस बारे में चर्चा हुई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए हुए कहा कि जल्द ही प्रत्येक जनपद में सांसद को इस बारे में ज्ञापन दिया जाएगा एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी जाएगी एवं समाधान का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर सुभाष चौहान द्वारा यह अपील की गई कि ऑनलाइन अवैध व्यापार से बचने के लिए अपने निकटतम मेडिकल स्टोर से ही दवा खरीदे।