थाना श्रीनगर की पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचा/कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण/सामग्री बरामद।
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं जनपद में अवैध शस्त्र/कारतूस की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.06.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री रविकान्त गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना श्रीनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ढिकवाहा क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री की सूचना पर दबिश दी गयी,
दबिश के दौरान पुलिस टीम ने 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. सुरेश पाल पुत्र प्रीतम पाल उम्र 32 वर्ष 2. रमेश विश्वकर्मा पुत्र मईयादीन उम्र 56 वर्ष 3. रामनाथ यादव पुत्र सुखदीन यादव द्वारा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री लगाकर असलहे का निर्माण किया जा रहा था जिनके कब्जे से 03 अदद देशी तमंचा निर्मितशुदा चालू हालत में 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 एवं असलहा बनाने की भारी मात्रा में सामाग्री एवं उपकरण बरामद हुआ है तथा मौके से एक अभियुक्त रामनाथ पुत्र सुखदीन यादव भागने में सफल रहा । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं. 112/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण 1. सुरेश पाल पुत्र प्रीतम पाल उम्र 32 वर्ष 2. रमेश विश्वकर्मा पुत्र मईयादीन उम्र 56 वर्ष को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- रमेश विश्वकर्मा पुत्र मईयादीन उम्र 56 वर्ष नि.ग्राम लरौंद थाना बिवांर जनपद हमीरपुर हाल पता मु0 विवेकनगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- सुरेश पाल पुत्र प्रीतम पाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ढिकवाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा ।
- रामनाथ यादव पुत्र सुखदीन यादव नि.ग्राम ढिकवाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा (भागा हुआ)
बरामदगी विवरण-
- 03 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज बरामद
- 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद
- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण एवं सामाग्री बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह थाना कोतवाली श्रीनगर जनपद महोबा
- व0उ0नि0 कन्हैयालाल 3. उ0नि0 अर्जुन सिंह4. उ0नि0 विकाश धर दूबे
- उ0नि0यूटी विशाल बाजपेयी 6. म0उ0नि0 यूटी नेहा विश्वकर्मा
- कां0 शुभम यादव8. कां0 सूरज सोनकर 9. कां0 मुहम्मद इरफान 10. कां0 अजय सोनकर