Madhya Pradesh News: शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव में नहाते वक्त नौ वर्षीय बालक पानी की टंकी डूबा गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। बालग स्कूल की छुट्टियों में मामा के घर घूमने आया था। इस दौरान वह घर में बनी पानी की टंकी से नहाने के लिए पानी निकाल रहा था, अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी की टंकी में गिर गया। पुलिस ने बताया कि ऋषि राज सिंह ग्राम छूही का रहने वाला था।
गर्मियों में स्कूल की छुट्टी में ऋषिराज अकेले ही 10 किलोमीटर दूर स्थित बहेरिया गांव मामा के घर घूमने आया था। रोज की तरह वह मामा के घर में सीमेंट की पानी की टंकी में पानी निकालकर नहाता था। घटना के दिन भी बालक पानी की टंकी में चढ़कर टंकी से पानी निकल रहा था, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और वह सीमेंट की टंकी में भरे पांच फीट पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई है। ऋषि राज जिस समय पानी की टंकी में डूबा उस दौरान घर के सभी लोग अंदर काम में लगे थे। काफी देर तक जब वह नहा कर कमरे में नहीं पहुंचा तो घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। जब देखा तो उसका शव सीमेंट की पानी टंकी में उतराता हुआ मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।