लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले एक मूर्तिकार ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने एक दंपत्ति से अपनी मजदूरी के पैसे मांगे थे, जिसपर उसकी जमकर पिटाई की गई और पुलिस में भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इससे आहत होकर मूर्तिकार ने सुसाइड कर लिया। शेखपुरा निवासी रजनीश रावत हुसैनबाड़ी में रामू नाम के व्यक्ति की दुकान में मूर्ति बनाने का काम करता था। फेसबुक पर वायरल वीडियो के अनुसार उसने अपनी मजदूरी के 25 हजार रुपये मांगे थे। जिसपर दुकान मालिक और उसकी पत्नी ने चार-पांच लोगों के साथ उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। बताया जा रहा है कि शनिवार को रामू ने दुबग्गा पुलिस चौकी में उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस ने रजनीश के पिता को चौकी में बुलाया। पत्नी पूजा भारती का आरोप है कि इस प्रताड़ना से आहत होकर फेसबुक पर अपना दर्द बयान कर शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बलरामपुर अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि पूजा भारती के प्रार्थना पत्र पर आरोपी रामू, उसकी पत्नी, कुलदीप और पांच अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताड़ना से इंकार किया है और पूरे मामले की जांच की बात कही है।
Menu