मलिहाबाद/लखनऊ : मलिहाबाद लखनऊ पत्नी के साथ ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपति व बेटे को तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी।हादसे में तीनों घायल हो गए। गंभीर घायल बेटे को परिजन लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रहीमाबाद थाना अंतर्गत कटरा थाना औरास उन्नाव निवासी रवि अपनी पत्नी रेनू और 3 वर्षीय बेटे रौनक बाइक से ससुराल ग्राम गनेशपुर महमूदाबाद सीतापुर जा रहे थे। रास्ते में रहीमाबाद-माल रोड पर ससपन गांव के पास मोड पर सामने से आई तेज रफ्तार वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गिरकर दंपति और बेटा घायल हो गए। राहगीरों ने उठाया दंपति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि गंभीर हालत में बेटे को परिजन लखनऊ के अस्पताल ले जा रहे थे। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसओ अनुभव सिंह ने बताया पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन की तरफ से प्रार्थना-पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। आरोपी वैन चालक की तलाश की जा रही है।
Menu