Bihar News : पटना पुलिस Patna Police ने गोपालगंज जिले से एक पुलिस अधिकारी के बेटे आर्यन राज की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोपालगंज के मूल निवासी सुदीश कुमार यादव के बेटे पीयूष राज और विकास कुमार उर्फ आयुष राज के रूप में हुई है। दोनों बिहार के एक राजनीतिक परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, वे शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ए जी कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आयुष और उसके भाई ने शुक्रवार रात एक पार्टी का आयोजन किया और आर्यन समेत दोस्तों को बुलाया। मौके से शराब की बोतलें और अन्य अवैध सामान भी बरामद किया गया। आर्यन के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम Postmortem के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Menu