हमीरपुर यूपी से संवाददाता सिराज खान की विशेष रिपोर्ट
सरीला हमीरपुर- सरीला क्षेत्र में कल कल बहती बेतवा नदी से निकलने वाले लाल सोने पर अवैध खनन करने वाले मोरम माफियाओ की नजरे गड़ी हुई है सरीला क्षेत्र के रिरूवा बसरिया खंड संख्या -22/2 और आसपास संचालित खदानों के संचालक और मौरम माफिया कमल , कामिद और परमिंदर के द्वारा एनजीटी और सरकार के नियमों को ताक पर रखकर भारी भरकम पोकलैंड मशीनों को नदी के बीच जलधारा में उतारकर तय मानक से अधिक गहराई में जाकर अवैध खनन बदस्तूर कराया जा रहा है कई बार ग्रामीणों की आपत्ति और शिकायतों के बाद भी अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है मोरम खदान से निकलने वाले ओवरलोड ट्रक जहां एक और क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा कर रहे हैं
वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे व्यापार करने वाले व्यापारी हो य निवास करने वाले ग्रामीण मौरम से ओवरलोड ट्रैकों की धमा चौकड़ी से उठने वाले धूल के गुबार से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
स्थानीय समाजसेवी और आर टी आई कार्यकर्ता मूलचंद निषाद ने बताया कि आए दिन ओवरलोड मौरम के परिवहन से यहां पर घंटो जाम लगता है ओवरलोड ट्रैकों से मोरम का परिवहन होने के चलते धूल का गुबार उड़ने से यहां पर स्वास्थ्य की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है।
वहीं खंड संख्या 22/6 में लगातार नियमों को ताक पर रखकर कमल यादव व आसपास संचालित खदानों में मौरम माफिया कामिद ,परमिंदर के द्वारा लगातार अवैध खनन करवाया जा रहा है कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बिना स्थलीय जांच के ही अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मोरम माफिया के पक्ष में फर्जी आख्या रिपोर्ट प्रेषित करते हैं जिससे मोरम माफिया निरंकुश होकर बेतवा नदी के अस्तित्व को जीर्ण शीर्ण करने पर आमादा है और क्षेत्र में कल कल बहती बेतवा नदी के लिए एक अभिशाप बने हुए हैं ।
वहीं कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रिरूवा बसरिया व इच्छौरा मार्ग पर संचालित खंड संचालको द्वारा खंड संख्या के निर्धारित क्षेत्रफल से भी अलग हटकर खनन लगातार करवाया जा रहा है