पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों लगी गोली
जालौन/उरई: एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम ने डकैती/चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है
दरसल कल दिनांक 06.06.2024 को शाम को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली उरई पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचन पर जालौन रोड पर आई.टी. आई के पास चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किय गया तो कार सवार अभियुक्तगणों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ारिंग की गई जिसमे टीम बाल-बाल बची। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबावी फायरिंग की गई
जिसमें दो शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए तथा 3 अन्य अभियुक्तगण गिरफ़्तार हुए। अभियुक्तों के पास से 04 अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में चोरी किए हुए सोने व चाँद के आभूषण, 1 लाख 19 हजार 500 रुपए नगद आदि सामान बरामद हुए। घायल अभियुक्त अनिल कंजड़ व रामकृष्ण को उपचार हेतु
अस्पताल भिजवाया गया।
और पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व उसके आस-पास के जिलों व अन्य राज्यो में डकैती चोरी के बारे में बताया गया जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ़्तार हुये अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है
(1) अनिल कंजड़ पुत्र रामविलास
(2) रामकृष्ण पुत्र बलकार
(3) शौक़त कंजड़ पुत्र तौफ़ान
(4) ब्रजेश बिजौरी पुत्र राजबाबू
(5) रामकृष्ण भार्गव पुत्र हेमराज भार्गव और ये सभी जनपद गुना म.प्र. के रहने